5 जून 2020 को 623वाँ कबीर साहेब प्रकट दिवस कबीर साहेब जी ने कहा है कि मनुष्य जन्म बहुत अनमोल है इसे शास्त्र विरुद्ध साधना करके व्यर्थ नहीं करना चाहिए, क्योंकि मनुष्य जन्म बार बार नहीं मिलता। मानुष जन्म दुर्लभ है, ये मिले ना बारंबार। जैसे तरवर से पत्ता टूट गिरे, वो बहुर न लगता डार।। परमात्मा कबीर साहेब जी ने ही हमे बताया है कि संसार में करोड़ों नाम (मंत्र) हैं उनसे मुक्ति नहीं होती, सारनाम से ही मुक्ति होती है लेकिन उस मंत्र को कोई नहीं जानता। उस मंत्र को सिर्फ तत्वदर्शी संत ही बता सकता है। कबीर, कोटि नाम संसार में, इनसे मुक्ति ना होय। सारनाम मुक्ति का दाता, वाको जाने न कोय परम दिव्य ज्ञान परमेश्वर कबीर साहेब जी ने ही ब्रह्मा, विष्णु, महेश के माता-पिता का ज्ञान कराया तथा उनकी उत्पत्ति बताई। कबीर साहिब ने ही सतलोक का ज्ञान दिया। कबीर साहेब जी ने तत्वज्ञान दिया कि मानव जीवन में सतगुरु बनाकर भक्ति करना परमावश्यक है। सच्चे गुरु की शरण में जाकर दीक्षा लेने से ही पूर्ण लाभ मिलेगा, अन्यथा मानव जीवन बर्बाद है। वर्तमान में पूर्ण सतगुरु केवल संत रामपाल जी म...
जो लोग शास्त्र विरुद्ध भक्ति साधना करते हैं वह केवल अपनी मनमानी पूजा है उससे कोई लाभ नहीं होता वह लाभ तो उनके कर्मों में लिखा हुआ पहले से होता है जो उनको उस वर्तमान वाली साधना को तवज्जो देते हैं आध्यात्मिक ज्ञान के अभाव से व्यक्ति उस गलत वाली साधना को ही मोक्ष दायक मानकर भक्ति कर रहा होता है यदि उसको किसी प्रकार का लाभ नहीं होता तो वह धीरे-धीरे नास्तिकता की ओर चला जाता है और भगवान को भूल जाता है शास्त्र अनुकूल साधना अपनाने पर असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं इसके लिए अवश्य देखिए संत रामपाल जी महाराज केेेेेे मंगल प्रवचन साधना tv पर 7.30 pm